रविवार, 13 जनवरी 2019

लफंटूस की तीन बेहतरीन अदाकारा

ज्योति, माही और साक्षी दिखाएंगी जलवा

एजाज वारसी के निर्देशन में बन रही फिल्म लफंटूस में एक दो नहीं बल्कि चार चार नायिका हैं जिनमे से एक अंजना दास से हमने आपको रूबरू करा दिया है आज हम तीन नायिका ज्योति वैष्णव, माही अहीर और साक्षी यादव की बात करेंगे। तीनों ही बेहतरीन अदाकारा है फिल्म में इनके अभिनय ने चार चाँद लगा दिए हैं. निर्देशक एजाज वारसी कहते हैं कि ये नायिकाएं अभिनय के क्षेत्र  बॉलीवुड कलाकारों से कम नहीं है. हमने लफंटूस की शूटिंग में इन्हे फाइट करते देखा है. गजब की अदाकारी दिखी।

ज्योति वैषणव -  एक्टिंग मैंने खुद से सीखा है


छालीवुड को ज्योति वैष्णव के रूप में अब एक नई नायिका मिल गयी है। ज्योति ने अंधियार फिल्म से फि़ल्मी दुनिया में कदम रखा था और इस समय लफंटूस की शूटिंग में व्यस्त है। उनकी एक्टिंग में दम है. ज्योति एक अच्छी कलाकार है तो उतने ही अच्छी डांसर भी है। वे कहती है कि छालीवुड में अपने दम पर कुछ करके दिखाना चाहती है। उनकी तमन्ना एक अच्छी फिल्म अभिनेत्री बनने की है।  ज्योति कहती है कि एक्टिंग मैंने खुद से सीखा है । एल्बम में डायरेक्टर मनोज् दीप  ने मेरा काम देखा और मौका दिया है।बस एक ही तमन्ना है कि छालीवुड में अपनी मेहनत से एक अच्छी एक्ट्रेस बनना चाहती हूँ।
छत्तीसगढ़ में नायिकाओं की कमी है पेशेवर नायिका नहीं होने के कारण यहाँ के निर्माताओं को बाहर से नायिका बुलानी पड़ती है। उम्मीद है ज्योति इस कमी को पूरा करेगी। ज्योति का कहना है कि जब मैं कोई भूमिका निभाती हूँ तो पहले गंभीरता से मनन करती हूँ। यही कारण है कि ज्योति एक बेहतर अदाकारा साबित हुई हैं.
माही अहीर- बहुत उम्मीद है

माही अहीर का कहना है कि छालीवुड ही मेरी जिन्दगी है और मै यहाँ काम करती रहूंगी। फिल्म लफंटूस से मुझे काफी उम्मीद है। कई फिल्मो में अपने अभिनय का जलवा  माही कहती है कि काम नहीं मिलने पर मै निराश भी नहीं होती। छालीवुड में काम करने वाली सभी एक्ट्रेस उनके आदर्श है। क्योकि सबसे मुझे कुछ ना कुछ सीखने को ही मिलता ही है। मै अपने कामो से पूरी तरह से संतुष्ट हूँ।  उनकी आने वाली फिल्म है-  अंधियार। लफंटूस को लेकर माही अहीर बहुत ही उत्साहित है क्योकि इस फिल्म में उन्होंने नायिका की भूमिका अदा की है। वे कहती है कि वे नक़ल नहीं करना चाहते और अपने बलबूते पर ही आगे बढऩा चाहते हैं।
 
साक्षी यादव - आइटम डांस मेरी पहली पसंद
 
छालीवुड के चर्चित आइटम गर्ल साक्षी यादव एजाज वारसी निर्देशित फिल्म लफंटूस में पहली बार नायिका की भूमिका में है. वे कई फिल्मों में आइटम डांस कर चुकी है. उनकी अपनी कला में खुद की पहचान है.फिल्म लफंटूस के सेट पर हमने उनसे मुलाक़ात की.उन्होंने कहा कि इस फिल्म में नायिका की भूमिका करना उनके लिए बहुत बड़ी उप्लब्द्धी है. वैसे मेरी पहली पसंद आइटम डांस ही है और मै हीरोइन के बजाय आगे आइटम डांस करना की पसंद करूंगी। साक्षी यादव का कहना है कि फिल्म लफंटूस मेरे लिए एक बड़ी कामयाबी है मैं आभारी हूँ एजाज सर का जिन्होंने मुझे इस लायक समझा। यह एक बहुत ही अच्छी फिल्म है और मुझे इस फिल्म से बहुत ही उम्मीद है. +

कोई टिप्पणी नहीं: