दुर्ग के कई लोकेशन पर शूट होने वाली भोजपुरी फिल्म तहरा दुप्पटा सरक गईल का क्लाइमेक्स, आइटम सॉन्ग और फाइट सीन की शूटिंग हाल ही में सम्पन्न हुआ । यह हमारी फि़ल्म का अंतिम शेड्यूल था। इसी के साथ फिल्म की सारी शूटिंग पूरी हो गयी। यह फिल्म छत्तीसगढ़ी भाषा में भी देखने को मिलेगी।
भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी भाषा में बनी फिल्म तहरा दुपट्टा सरक गईल एक पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म है जिसमे पांच अदाकारा अपनी अभिनय का जलवा बिखेरती नजर आएंगी। वे हैं - पायल चोरे, दिव्या नागदेवे, केशर सोनकर, पूजा देवांगन, सुमन कोसरे। छालीवुड के दो उभरते सितारे आदित्य दीपक देवांगन और पूजा देवांगन भोजपुरी फिल्म 'तहरा दुपट्टा सरक गईल में रोमांस करते नजर आएंगे। यह एक शुद्ध पारिवारिक फिल्म है जिसकी कहानी भी किसी बॉलीवुड फिल्म की कहानी से कम नहीं है. आदित्य और पूजा दोनों इस फिल्म में दर्शकों को हसांयेंगे तो रुलायेंगे भी. आदित्य दीपक का कहना है कि मन में दृढ़ इच्छा और लगन हो तो कोइ भी काम असम्भव नहीं होता। जो मन में ठान ले उसे पूरा करके ही रहता है। यह साबित किया है आदित्य दीपक देवांगन ने। छालीवुड में काम करने वाली सभी एक्टर उनके आदर्श है। उनका मानना है कि सबसे मुझे कुछ ना कुछ सीखने को ही मिलता ही है। वे अपने कामों से पूरी तरह से संतुष्ट है। छालीवुड में एलबम से फिल्मो में कदम रखने वाली नायिका पूजा देवांगन की तमन्ना एक सफल अभिनेत्री बनने की है। पूजा छालीवुड में सभी प्रकार की भूमिका निभाना चाहती है ताकि उन्हें कटु अनुभव हो जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें