युवाओं के लिए रोल मॉडल है , अभिनय और गायिकी में है महारत हासिल
मोना सच में छत्तीसगढ़ की शान है. फिल्मो में धूम मचाने के बाद वे समाज सेवा में आई और कई बच्चों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था की.अब वह अपनी समाज की सेवा में जुटी हुई है. मोना सेन बच्चों में काफी लोकप्रिय है। वे जहां भी जाती है लोग उन्हें घेर लेते हैं। मोना कहती है कि समाजसेवा करने करने से उन्हें बहुत ही सुकून मिलता है। भविष्य में वे उन क्षेत्रों में जाएंगी जहां सरकारी मिशनरी नहीं पंहुच पाई है। मोना एक ऐसी अभिनेत्री है जिसका जलवा आज भी छत्तीसगढ़ के गाँवों में देखने को मिलता है। उन्हें तमाम सम्मान मिल चुका है कौशिल्या माता सम्मान , मिनीमाता सम्मान , नारी शक्ति सम्मान प्राइड आफ छत्तीसगढ़, बेस्ट एंकर आफ छत्तीसगढ़, वीरांगना सम्मान मप्र शासन सहित उनके पास अनगिनत सम्मान है। छॉलीवुड स्टारडम ने पॉपुलर एक्ट्रेस आफ छत्तीसगढ़ अवार्ड से सम्मानित किया है. राजनांदगांव खैरागढ़ सहित कई सभाओं में तात्कालीन सांसद अभिषेक सिंह और विधायक सावलराम डहरिया ने उन्हें छत्तीसगढ़ की बेटी और छत्तीसगढ़ की शान कहकर उनका मान बढ़ाया। मोना सेन आज युवाओं ले लिए रोल मॉडल है. वे कहती है कि कोइ भी काम संभव नहीं होता। बस मन में लगन और दृढ़ इच्छा होनी चाहिए। हमने कर्म को महत्त्व दिया और सफलता हमारे साथ चली आई। इसलिए युवा काम को प्राथमिकता दे और हर काम लगन से करें उन्हें कामयाबी जरूर मिलेगी।
०००००००००००००००००००
छत्तीसगढ़ की जानी मानी फिल्म कलाकार, गायिका मोना सेन आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. गाँव- गाँव, शहर- शहर सभी जगह उनका डंका बजता है. ऐसा कोइ नारी सम्मान नहीं है जो उन्हें ना मिला हो. यही कारण है की उन्हें छत्तीसगढ़ की लाडली बेटी कहा जाता है.यही कारण है की छत्तीसगढ़ के वासिंदे अपनी इस चाहती अभिनेत्री को राज्यसभा में देखना चाहते हैं. वे चाहते हैं की उन्हें कला क्षेत्र से मनोनीत किया जाए.
मोना सच में छत्तीसगढ़ की शान है. फिल्मो में धूम मचाने के बाद वे समाज सेवा में आई और कई बच्चों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था की.अब वह अपनी समाज की सेवा में जुटी हुई है. मोना सेन बच्चों में काफी लोकप्रिय है। वे जहां भी जाती है लोग उन्हें घेर लेते हैं। मोना कहती है कि समाजसेवा करने करने से उन्हें बहुत ही सुकून मिलता है। भविष्य में वे उन क्षेत्रों में जाएंगी जहां सरकारी मिशनरी नहीं पंहुच पाई है। मोना एक ऐसी अभिनेत्री है जिसका जलवा आज भी छत्तीसगढ़ के गाँवों में देखने को मिलता है। उन्हें तमाम सम्मान मिल चुका है कौशिल्या माता सम्मान , मिनीमाता सम्मान , नारी शक्ति सम्मान प्राइड आफ छत्तीसगढ़, बेस्ट एंकर आफ छत्तीसगढ़, वीरांगना सम्मान मप्र शासन सहित उनके पास अनगिनत सम्मान है। छॉलीवुड स्टारडम ने पॉपुलर एक्ट्रेस आफ छत्तीसगढ़ अवार्ड से सम्मानित किया है. राजनांदगांव खैरागढ़ सहित कई सभाओं में तात्कालीन सांसद अभिषेक सिंह और विधायक सावलराम डहरिया ने उन्हें छत्तीसगढ़ की बेटी और छत्तीसगढ़ की शान कहकर उनका मान बढ़ाया। मोना सेन आज युवाओं ले लिए रोल मॉडल है. वे कहती है कि कोइ भी काम संभव नहीं होता। बस मन में लगन और दृढ़ इच्छा होनी चाहिए। हमने कर्म को महत्त्व दिया और सफलता हमारे साथ चली आई। इसलिए युवा काम को प्राथमिकता दे और हर काम लगन से करें उन्हें कामयाबी जरूर मिलेगी।
०००००००००००००००००००
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें