- अरुण कुमार बंछोर
छॉलीवुड का संघर्ष 18 सालों का है.इस दौरान करीब 283 फि़ल्में बनी.पर उनमे एक भी फिल्मे ऐसी नहीं है जिसे हम संदेशात्मक फिल्म का नाम दे सके. छत्तीसगढ़ में पहली बार एक ऐसी फिल्म आ रही है जिसे हम संदेशात्मक, एक्शन, कॉमेडी से भरा सम्पूर्ण फिल्म कह सकतें हैं और वह फिल्म है टूरा चायवाला . राजेश अवस्थी प्रोडक्शन हाउस की इस फिल्म में वह सब कुछ है जो दर्शकों की जरूरतों को पूरा करता है. दर्शकों के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश है तो समाज में गरीबों का कैसे उत्थान करें उन्हें कैसे प्राथमिकता दें उसे भी बखूबी बताया गया है.स्वच्छता का सन्देश भी इस फिल्म में है. राजेश अवस्थी ने कलाकारों का चयन भी पात्र के हिसाब से ही किया है जिससे फिल्म काफी अच्छी बन पडी है.हर कलाकार ने अपने अभिनय के साथ न्याय ही किया है. ये अच्छे निर्देशन को साबित करता है.
मेरी नजर में राजेश अवस्थी
कई टीवी धारावाहिको में अपनी भूमिका में जान डालने वाले राजेश अवस्थी आज फिल्मी दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है। एल्बम और शॉर्ट फिल्मों से करियर शुरू करने वाले राजेश के नाम आज कई छत्तीसगढ़ी,भोजपुरी फि़ल्में और टीवी धारावाहिक है। बनू मैं तेरी दुल्हन सहित छोटे पर्दे के कई सीरियल्स में दमदार भूमिका निभा चुके हैं। बचपन में कलाकारों की नक़ल करने वाला राजेश अवस्थी आज फि़ल्मी दुनिया का एक जाना पहचाना नाम है। राजेश अवस्थी जितने बड़े अभिनेता है उतने ही अच्छे निर्देशक ,सिंगर और डांसर भी हैं। उनकी आवाज में गजब का जादू है। उन्होंने कई फिल्में की है जिसमें उनकी भोजपुरी फिल्में काफी सुपर डुपर रही है। वे कहते हैं कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती, मैंने संघर्ष किया इसलिए यहां तक पहुंच सका। उनकी माँ उमरलेखा अवस्थी ही उनकी प्रेरणाश्रोत है। जब उनकी भोजपुरी फिल्म धुरंधर को 6 अवार्ड मिले तो वही उनका सबसे सुखद क्षण था। इस फिल्म में उन्होंने रविकिशन के साथ काम किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें