
आपको बता दें कि इस फिल्म में विलेन से हीरो बने मनमोहन सिंह ठाकुर, शेखर चौहान, और किसलाल कुर्रे मुख्य भूमिका में है, वहीं फिमेल अदाकारों की बात की जाए तो अंजना और पुष्पांजली अहम किरदार अदा कर रही है, जबकि इस फिल्म को किसलाल कुर्रे और पुनीत सोनकर प्रोड्यूस कर रहे हैं संजय तेलंग और रवि टेमरे को-प्रोड्यूसर की भूमिका में हैं, वहीं अगर फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो इस फिल्म को शिव जांगड़े ने म्यूजिक दिया है और उनके इन गानों पर मनोज दीप ने न सिर्फ कोरियोग्राफी की है, बल्कि फाइट सीन का जिम्मा भी इन्हीं के कंधों पर रहा है, जबकि इस फिल्म को खूबसूरत तरीके से फिल्माने का काम पुनित सोनकर और जॉनसन अरुण ने किया है ।
---------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें