
छालीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री अनिकृति चौहान अपनी आने वाली नई फिल्म "ले चल नदिया के पार" को लेकर बहुत ही उत्साहित है. यह फिल्म 3 नवम्बर को बड़े परदे पर आ रही है.इस फिल्म में सभी कलाकारों ने बहुत ही मेहनत की है. अनिकृति कहती है इस फिल्म का जैसा नाम है वैसा ही कहानी है और प्रदर्शन भी.बहुत ही साफ़ सुथरी प्रेम कहानी है जो युवा वर्ग को बहुत ही भाएगी। बतौर अनिकृति इस फिल्म का अनुभव बहुत ही बेहतर रहा है. 14 दिनों की शूटिंग छत्तीसगढ़ की सुंदर वादियों रैनखोल में हुई. बार देखा बहुत ही अच्छी जगह है.
इस फिल्म में काम कर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। डायरेक्टर ज्ञानेश ने बेहतर ढंग से फिल्म का निर्देशन किया है. नायक अशरफ अली ने भी अच्छा काम किया है.ऐसा नहीं लगा कि बतौर नायक यह उनकी पहली फिल्म है.उनका कहना है कि शूटिंग के दौरान पूरा माहौल खुशनुमा रहा है. अनिकृति बहुत ही सुन्दर अदाकारा है.प्रेम सुमन में तो उनकी कला का जवाब ही नहीं है.हर अदा उनकी काबिलेतारीफ रही है. मुझे तो बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड देने में बहुत ही गर्व महसूस हुआ था. छालीवुड में एल्बम से फिल्मो में कदम रखने वाली नायिका अनिकृति चौहान की तमन्ना छालीवुड में बहुत कुछ करने की है। वे कहती है कि मन में दृढ़ इच्छा और लगन हो तो कोइ भी काम असम्भव नहीं होता। फिल्मों में काम करने का अनिकृति चौहान को कोइ शौक नहीं था लेकिन अपने दोनों चाचा आनंद और लक्ष्मण चौहान की प्रेरणा से फिल्मों में आई और अब फिल्मों को ही करियर बनाना चाहती है। चार साल

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें